बहादराबाद (दैनिक हाक): क्षेत्र ने आज से प्रारम्भ हुए शारदीय नवरात्रो के पहले दिन माँ जगदम्बा के भक्तों ने अपने घरों में माता दुर्गा की मिट्टी की मूर्ति स्थापित की और कलश स्थापित कर नोरते बो कर माता दुर्गा के प्रथम स्वरुप माता शैलपुत्री की पूजा की और उनसे आरोग्य, सुख समृद्धि का वरदान माँगा। आज माता के मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया जहाँ भक्तों ने माता की पूजा की, क्षेत्र के हनुमान मंदिर, लक्ष्मी विहार का माता दुर्गायनी मंदिर, चौक बाजार का माता मंदिर सभी जगह भक्तों का ताँता लगा रहा। दुर्गा सप्तशती में कहा गया है कि शारदीय नवरात्रांे में माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करने से माता के भक्त हर प्रकार से सुरक्षित हो जाते है, माता के कवच, अर्गला स्तोत्र कीलक का पाठ करने वाला हर प्रकार से सुरक्षित हो जाता है उसकी हर जगह विजय होती है। ऐसी धरना एवं विश्वास से माता के भक्त साल में दो बार नौरात्रों में व्रत रख कर उनकी पूजा करते हैं, शस्त्र कहते हैं कि साल में माता के चार नवरात्रांे होते हैं जिनमंे शारदीय एवं चेत्र नवरात्रांे पर अधिकांश भक्त पूजा अर्चना के साथ व्रत रखते हैं, रात्रि जागरण कर माता का गुणगान करते हैं लेकिन दो नवरात्रे गुप्त होते हैं जिनकी पूजा बहुत काम लोग करते हैं, इनमें भी शारदीय नवरात्रों का महत्त्व अधिक बताया गया है। अगले नौ दिन तक माता के अलग अलग नौ स्वरूपों की आराधना की जाएगी जो सभी माता दुर्गा कभी अलग अलग स्वरूप हैं।