बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप

बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप

हरिद्वार: दो गाय व बछडे से लदे छोटे हाथी वाहन को रोक कर सवार व्यक्ति के साथ बंजरग दल के कार्यकर्ताओं पर गाली गलोच करते हुए मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। पीड़ित की ओर कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर एक आरोपी को नामजद करते हुए 5-6 अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि कुश यादव पुत्र कामेश्वर यादव निवासी लाल तप्पड़ फन वैली के पीछे डोईवाला देहरादून ने कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर में कहा गया हैं कि उसका लाल तप्पड़ में डेरी का कारोबार हैं और वह गाय खरीदने व बेचने का काम भी करता है। छोटा हाथी वाहन से आज वह दो गाय व एक बछड़ा ग्राम खेलड़ी बहादराबाद निवासी अनिल चैहान के घर पर पहुंचाने जा रहा था। आरोप है कि जब वह छोटा हाथी वाहन से जूर्स कंट्री के समीप पहुंचा, तभी कुछ युवकों ने उसके वाहन को रोक लिया। जोकि अपने को बंजरग दल के कार्यकर्ता बताकर उसको वाहन से नीचे खींच कर गाली गलोच कर मारपीट कर घायल कर दिया। लोगों की भीड़ जमा होने पर हमलावर उसको जान से मारने की धमकी देकर चले गये। पीड़ित ने एक युवक अमीत मुतानिया को नामजद करते हुए अन्य 5-6 अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...