हरिद्वार (दैनिक हाक): बहादराबाद पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की गयी 9 बाइके बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। बहादराबाद एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि विष्णु शर्मा पुत्र नत्थू सिंह निवासी खड़खड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार ने 21 मई को तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि उसकी बाइक बहादरबाद पीठ से अज्ञात द्वारा चोरी कर ली गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बाइक चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस शनिवार की शाम को पथरी पावर हाउस के पास चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक आते नजर आये। जोकि पुलिस के चैकिंग अभियान को देखकर वापस मुड कर भागने लगे। जिन पर पुलिस को शक हो गया और उनका पीछा कर कुछ ही दूरी पर उनको घेर घोट कर दबोच लिया। जिनसे बाइक के सम्बंध में कागजात दिखाने के लिए कहा गया। लेकिन बाइक सवार बाइक के सम्बंध में कोई कागजात नहीं दिखा पाये। जिनको पुलिस पकड़ कर थाने लाया गया। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम तैय्यब पुत्र इलताब निवासी ग्राम जमालपुर रूड़की हाल ग्राम सराय ज्वालापुर और शाहबान पुत्र हासिम निवासी ग्राम इक्कड़ कला पथरी हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि उनके पास पकड़ी गयी बाइक चोरी की है। जिन्होंने बाइक को बहादरबाद पीठ से चोरी की थी। पुलिस ने जब आरोपियों पर सख्त दिखाई तो उन्होंने विभिन्न थाना क्षेत्रों व पड़ौसी राज्य से चोरी की गयी बाइकों के सम्बंध में ओर जानकारी दी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से पथरी पावर हाउस के पीछे झाडियों के पास पुराने खण्डहर से चोरी की 09 बाइकें बरामद की। आरोपियों ने बरामद बाइकों को कोतवाली ज्वालापुर, कोतवाली नगर, सिडकुल थाना, मेरठ यूपी और हरियाणा से चोरी करना कबूल किया है। पुलिस ने जब आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला तो दोनों पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।