डीएम हरिद्वार ने ली पार्किंग के निर्माण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक

DM Haridwar

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में सोमवार को कैम्प कार्यालय में हरिद्वार विकास क्षेत्रन्तर्गत पार्किंग के निर्माण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा हरिद्वार विकास क्षेत्र में कहां-कहां पार्किंग की व्यवस्था हो सकती है, के सम्बन्ध में अधिकारियों से पूछे जाने पर सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चैहान ने बताया कि तहसील कैम्पस हरिद्वार, चैपाटी बाजार के पास रूड़की, तहसील परिसर रूड़की में रोडवेज बस अड्डे के सामने, भगत सिंह चैक के पीछे, पुराना रानीपुर मोड़ से टिबड़ी को जाने वाले मार्ग पर, ललताराव पार्क में तथा ललताराव ब्रिज से चण्डी चैक को जाने वाले मार्ग पर पार्किंग की व्यवस्था प्रस्तावित है। बैठक में चैपाटी बाजार के पास रूड़की में पार्किंग विकसित किये जाने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श के बाद जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि चैपाटी बाजार के पास रूड़की में पार्किंग व्यवस्था विकसित किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव दो दिन के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक में इनके अतिरिक्त घोड़ा अस्पताल के पास नगर निगम की भूमि पर पार्किंग विकसित करने, नगर निगम की एरिया में रोडवे पार्किंग विकसित करने, भगत सिंह चैक से ज्वालापुर की ओर पार्किंग की व्यवस्था करने, दुकानदारों के लिये पार्किंग की व्यवस्था आदि पर विस्तृत चर्चा हुई। विनय शंकर पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हरिद्वार विकास क्षेत्रन्तर्गत जहां-जहां पार्किंग विकसित करने की संभावनायें हैं, ऐसे स्थलों को चिह्नित करते हुये, जिस किसी विभाग के अधीन चिह्नित स्थल है, उनके प्रमुखों को मेरी ओर से पत्र भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि जहां-कहीं भी अतिक्रमण हटवाना है, उसे शीघ्र हटवाया जाये। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अंशुल सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एमएनए दयानन्द सरस्वती, एसडीएम पूरन सिंह राणा, एई एचआरडीए पंकज पाठक एवं डीएस रावत, जेई एनएचआईडीसीएल जेई एनडीजीसी रूड़की बीडी धीमान, डिप्टी मैनेजर बीएचईएल, सिंचाई विभाग, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...