श्रमिक शोषण के खिलाफ श्रमायुक्त कार्यालय पर धरना, ज्ञापन

श्रमिक शोषण के खिलाफ श्रमायुक्त कार्यालय पर धरना, ज्ञापन

देहरादून: श्रमिकों के शोषण के खिलाफ सुराज सेवादल के कार्यकर्ताओं ने श्रमायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया और संबंधित अधिकारी को मुख्यमंत्री व श्रम मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की। आज सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता श्रमायुक्त कार्यालय पहंुचे और वहां पर श्रमिकों के शोषण के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री व श्रम मंत्री के नाम लिखे ज्ञापन में कहा गया कि आज प्रदेश में श्रमिकों के बारे में केवल भाषणों को सुनाने या फिर वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। उत्तराखंड प्रदेश में 70 प्रतिशत रोजगार श्रमिकों की नीति पर क्यों ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस अवसर पर सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेंद्र पन्त, जिलाध्यक्ष सुंदर सिंह रावत, सोनवीर सिंह, सुरेंद्र यादव, प्रीतम सिंह कार्यकर्ता शामिल रहे। 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...