- सिमतोली गांव से अस्पताल तक हर तरफ रोने चीखने की आवाज
- ग्रामीण व परिजनों को देख हर किसी के आंख में निकले आंसू
बागेश्वर (दैनिक हाक): देर रात रामलीला देखने के बाद घर लौट रहे युवाओ की कार गहरी खाई में गिर गई, जिसमें दफौट क्षेत्र के सिमतोली गांव के तीन युवको की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुँचे, जहां अर्धरात्रि में ही टार्च की रोशनी में रेस्क्यू अभियान चलाया गया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने तत्काल घायल को जिला अस्पताल भेजा। वहीं घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। घटना के बाद ग्रामीण महिलाएं व पुरूष जिला अस्पताल पहुंच गए तो कुछ ग्रामीण परिजनों को घर में ही संभाल रहे हैं। सुबह जैसे ही घटना की सूचना जिसे मिली वह हतभ्रद रह गया। सुबह से मृतकों के अंतिम संस्कार तक गांव से लेकर जिला अस्पताल तक रोने व चीखने की आवाजें हर किसी को ब्याकुल कर रही थी। सुबह होते ही दफौट क्षेत्र के गांवों में घटना की सूचना मिली तो ग्रामीण जिला अस्पताल की ओर आए। रास्ते में अन्य ग्रामीणों को सूचना दी कुछ देर बाद ही जिला अस्पताल में ग्रामीण महिला व पुरूष भी पहुंचने लगे। देखते ही देखते अस्पताल में भी महिलाओं की चीख पुकार मचने लगी। बड़े बुजुर्गों की सलाह पर महिलाओं को अलग अलग रखा गया तो अस्पताल के हर कोने से चीख पुकार की आवाजें आती रही। अस्पताल के इमरजेंसी के समीप महिलाओं व बच्चों की चीख पुकार मचती रही। वहीं मुख्य गेट के पास भी महिलाएं समूह बनाकर बैठी देखी गई। मृतकों के परिजन महिलाओं व रिश्तेदारी की कई महिलाएं बेहोश होती रही जिन्हें गांव की अन्य महिलाएं समझाती व पानी की छींटे डालती दिखी। कई दिनों के अवकाश के बाद सोमवार को जिला चिकित्सालय में मरीजों की भीड़ अधिक थी तो अन्य क्षेत्रों से आई महिलाएं भी घटना की जानकारी लेने लगी और उनकी आंखें भी नम हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के अंतिम दर्शन के बाद जब महिलाओं को घर भेजा जाने लगा तो वाहन में ही महिलाओं की चीख पुकार ने एक बार फिर से रास्ते व जिला चिकित्सालय में माहौल गमगीन हो गया। वहीं मामले में उपजिलाधिकारी हरगिरि और सीओ शिवराज सिंह मौके पर परिजनों को ढांढस बांधा।