जैविक खेती के गुर सीखने के नाम पर विदेशी दौरा मात्र सैर सपाटाः रघुनाथ

जैविक खेती के गुर सीखने के नाम पर विदेशी दौरा मात्र सैर सपाटाः रघुनाथ

देहरादून: जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि काबीना मंत्री गणेश जोशी की अगुवाई में विधायकों एवं अधिकारियों समेत 10-12 सदस्यों की टीम 10 दिनों के लिए जैविक खेती के गुर सीखने हेतु विदेश दौरा सैर सपाटा करने स्विट्जरलैंड एवं जर्मनी गए, जिसमें रूपये 50.05 लाख रुपया खर्च किया गया। आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए नेगी ने कहा है कि जबकि प्रदेश का आवाम जानता है कि यह सिर्फ गुर सीखने के नाम पर सरकारी धन को ठिकाने लगाना एवं मौज-मस्ती/सैर सपाटा करना है। नेगी ने कहा कि जो प्रदेश लगभग 65-70 हजार करोड़ के कर्ज में डूबा हो तथा ब्याज चुकाने व वेतन इत्यादि के भुगतान के लिए बाजारू कर्ज लिया जा रहा हो। उन्होंने कहा कि ऐसे में विदेशी दौरा प्रदेश के को बर्बाद करने के लिए काफी है। नेगी ने तंज कसते हुए कहा कि जब फर्जी आंकड़ों के आधार पर जैविक खेती एवं कृषि के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल हो रहे हैं तो यह फिजूलखर्ची क्यों ! सरकार को इस फिजूलखर्ची पर रोक लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मोर्चा ने संभावना जताई कि विदेशी दौरे की शासन में पत्रावली तक नहीं है यानी कोई अनुमति नहीं ली गई, जैसा कि शासन इंगित कर रहा है। इस अवसर पर वार्ता में मोर्चा के अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...