सीवर में सफाई करने के लिए उतरे दो कर्मचारियों की मौत

sewer noida

नोएडा: नोएडा के फेज-2 स्थित होजरी कॉम्प्लेक्स में कंपनी के बाहर सीवर में सफाई करने के लिए उतरे दो कर्मचारियों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फेज-2 थाना प्रभारी ने बताया कि होजरी कॉम्प्लेक्स स्थित सी-17 कपड़ा कंपनी के सामने सोमवार शाम बुलंदशहर के गांव बादशाहपुर निवासी 30 वर्षीय सोनू सफाई करने के लिए सीवर के अंदर चला गया। इसी बीच वह सीवर में बन रही जहरीली गैस की चपेट में आ गया। गैस के प्रभाव में आने से सोनू बेसुध होकर सीवर में गिर गया। जब अंदर कोई हलचल नहीं हुई तो दूसरे कर्मचारी ने झांककर देखा तो सोनू बेहोश पड़ा था। इस पर एटा के गांव चपराई सिकंदरपुर निवासी 46 वर्षीय श्याम बाबू सोनू को बचाने के लिए सीवर में उतर गया। वह भी जहरीली गैस की चपेट में आ गया और बेसुध हो गया। दोनों के बेसुध होने पर अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों की मदद से दोनों को जैसे-तैसे सीवर से बाहर निकाला गया। फिर उन्हें कुलेसरा स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। श्याम बाबू की हालत गंभीर होने पर उसे सेक्टर-71 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद पुलिस ने मृतक सफाईकर्मियों के परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी ने बताया कि सोनू कंपनी में सफाईकर्मी था। उसने मार्च से ही कंपनी में नौकरी शुरू की थी। सोनू ने ही सीवर की सफाई करने के लिए अपने परिचित श्याम बाबू को बुलाया था। फिलहाल दोनों के परिजनों ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है। कंपनी प्रबंधन से परिजनों की मुआवजे को लेकर बातचीत चल रही है। परिजनों की तरफ से कोई शिकायत आई तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।




Related posts

Loading...

More from author

Loading...