मुंडका अग्निकांड : इमारत का फरार मालिक गिरफ्तार

Mundka fire-building owner arrested

नयी दिल्ली: बाहरी दिल्ली के मुंडका में जिस इमारत में भीषण आग लग गयी थी, उसके फरार चल रहे मालिक को घटना के दो दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।


आग सबसे पहले शुक्रवार को चार मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर लगी थी। इस घटना में 21 महिलाओं समेत 27 लोगों की मौत हो गयी।


पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने कहा, ‘‘हमने दिल्ली और हरियाणा में छापे मारने के बाद इमारत के फरार मालिक मनीष लाकड़ा को गिरफ्तार कर लिया है।’’


उन्होंने बताया कि लाकड़ा मुंडका गांव का रहने वाला है।


इस घटना में 19 लोग अब भी लापता हैं और उनके जीवित बचने की संभावना बहुत कम है


—भाषा

Related posts

Loading...

More from author

Loading...