कश्मीर में गाड़ी खाई में गिरी, सेना के जवान समेत नौ की मौत

Car-itch

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कैब गहरी खाई में गिर गई और इस वाहन में सवार सेना के एक जवान समेत नौ लोगों की मौत हो गई।


अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि कैब करगिल से श्रीनगर जा रही थी लेकिन बुधवार देर रात ज़ोजिला पर यह सड़क पर फिसल गई और खाई में जा गिरी।


उन्होंने बताया कि पुलिस, सेना और स्थानीय लोगों ने तलाश एवं बचाव अभियान शुरू किया और चार शवों को बरामद कर लिया तथा पांच अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।


अधिकारी ने बताया कि घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।


मृतकों की पहचान पुंछ निवासी अज़हर इकबाल (चालक), गुजरात के रहने वाले अंकित दिलीप, झारखंड निवासी गांधी मारमू और उसके पिता मंगल मरमू, पंजाब के रहने वाले रंजीत कुमार, जम्मू कश्मीर के कुलगाम निवासी मोहम्मद असलम पर्रे, उत्तर प्रदेश के निवासी नायब सूबेदार नायक चंद, छत्तीसगढ़ निवासी दिलेश्वर सिधर और अन्य व्यक्ति सुनील लाल के तौर पर हुई है।

—भाषा

Related posts

Loading...

More from author

Loading...