आंधी मे मकान के ऊपर पेड़ गिरने से दो मकान हुए ध्वस्त

आंधी मे मकान के ऊपर पेड़ गिरने से दो मकान हुए ध्वस्त

तीतरो (सहारनपुर) तीतरो क्षेत्र के ग्राम आसफगढ मे तेज़ आंधी के चलने से एक पेड़ दो मकानो के ऊपर जा गिरा । तीतरो नगर निवासी चमन का खेत गांव आसफगढ़ के पास स्थित हैं । खेत के उत्तरी दिशा में चमन द्वारा लिप्टिस के पेड़ लगाए हुए है । और पेड़ से सटे गांव आसफगढ़ निवासी अकरम उर्फ लिल्ला व मेहरदीन का मकान है । करीब साढ़े तीन बजे चली तेज़ आधी से लिप्टिस का एक पेड़ लिल्ला व मेहरदीन के मकान के ऊपर जा गिरा जिससे लिल्ला व मेहरदीन का मकान ध्वस्त हो गया । मेहरदीन का कहना है कि लिप्टिस का पेड़ गिरने से मकान के आगे लगी टीन शेड़ के नीचे हमारे पशु बंधे हुए थे । जो टीन शेड़ गिरने से बुरी तरह जख्मी हो गये । ग्रामीणो का कहना है कि मकान स्वामी व अन्य राहगीरो ने भागकर अपनी जान बचाई ।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...