तीतरो (सहारनपुर) तीतरो क्षेत्र के ग्राम आसफगढ मे तेज़ आंधी के चलने से एक पेड़ दो मकानो के ऊपर जा गिरा । तीतरो नगर निवासी चमन का खेत गांव आसफगढ़ के पास स्थित हैं । खेत के उत्तरी दिशा में चमन द्वारा लिप्टिस के पेड़ लगाए हुए है । और पेड़ से सटे गांव आसफगढ़ निवासी अकरम उर्फ लिल्ला व मेहरदीन का मकान है । करीब साढ़े तीन बजे चली तेज़ आधी से लिप्टिस का एक पेड़ लिल्ला व मेहरदीन के मकान के ऊपर जा गिरा जिससे लिल्ला व मेहरदीन का मकान ध्वस्त हो गया । मेहरदीन का कहना है कि लिप्टिस का पेड़ गिरने से मकान के आगे लगी टीन शेड़ के नीचे हमारे पशु बंधे हुए थे । जो टीन शेड़ गिरने से बुरी तरह जख्मी हो गये । ग्रामीणो का कहना है कि मकान स्वामी व अन्य राहगीरो ने भागकर अपनी जान बचाई ।