विशाखापट्टनम में हुआ रणबीर कपूर का ग्रैंड वेलकम

Ranbir Kapoor

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो फूलों और मालाओं से ढके नजर आ रहे हैं। दरअसल रणबीर हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन के लिए विशाखापट्टनम पहुंचे। वहां उनके फैंस ने एयरपोर्ट पर फूलों से उनका ग्रैंड वेलकम किया। साथ ही फूलों से लदी गाड़ी से सड़क पर रैली भी निकाली। इस वीडियो में रणबीर व्हाइट गाड़ी के सनरूफ से निकलकर फैंस और मीडिया से मिल रहे हैं। फैंस ने उनके स्वागत के लिए कई किलो वजनी फूलों की माला तैयार की, जिसे क्रेन की मदद से उन्हें पहनाया गया। रणबीर का ये वीडियो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में रणबीर व्हाइट कुर्ते-पजामे में नजर आ रहे हैं। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का पहला पार्ट 9 सितंबर को रिलीज होगा। यह फिल्म तीन हिस्सों में बनी है और इसे 5 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में एक साथ रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में रणबीर और आलिया पहली बार साथ में नजर आएंगे। वहीं वॉल्ट डिज्नी स्टूडियोज मोशन पिक्चर्स द्वारा इस फिल्म को यूनाइटेड स्टेट और कनाडा में भी रिलीज किया जाएगा। रणबीर-आलिया के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया और नागार्जुन अक्किनेनी भी लीड रोल में दिखाई देंगे।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...