‘धाकड़’ की खराब कमाई का पायल रोहतगी ने उड़ाया मजाक

payal rohatgi

कंगना रणौत की फिल्म 'धाकड़' 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का जब ट्रेलर सामने आया था, तब लोगों ने उम्मीद जताई थी कि कंगना बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देंगी। लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा। फिल्म को दर्शकों का ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। वहीं, अब फिल्म की खराब शुरुआत पर पायल रोहतगी ने एक पोस्ट शेयर किया है। पायल कंगना के शो 'लॉकअप' में दिखी थीं, जिसमें वह रनरअप रहीं। शो से बाहर आने के बाद से ही पायल कंगना पर जमकर निशाना साध रही हैं और अब एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। पायल रोहतगी ने इंस्टाग्राम पर दो स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। पहले स्क्रीनशॉट में कंगना की फिल्म 'धाकड़' का कलेक्शन है, जिसके मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 50 लाख रुपये की कमाई की है। दूसरे स्क्रीनशॉट में मुनव्वर फारूकी नजर आ रहे हैं, जिस पर लिखा है, 'दो भारत से आता हूं। पहला 1947 और दूसरा 2014 का।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...