शहनाज ने सलमान खान से कहा- गाड़ी तक छोड़कर आओ मुझे

Salman Khan-Shehnaaz Gill

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की बहन अर्पिता खान और बहनोई आयुष शर्मा नेमंगलवार को ईद पार्टी रखी। इस पार्टी में कई सेलेब्स शामिल हुए, लेकिन इस पार्टी में शहनाज गिल, सलमान खान की सबसे खास गेस्ट रहीं। सलमान, शहनाज को पार्टी के बाद उनकी गाड़ी तक छोड़ने गए। अब सोशल मीडिया पर दोनों की क्यूट बॉन्डिंग की फोटोज और वीडियोज छाई हुई हैं। वहीं एक वीडियो में तो देखा जा सकता है कि शहनाज ने सलमान का हाथ पकड़ा और उनके सामने डिमांड रखी कि वो उन्हें गाड़ी तक छोड़कर आएं। वीडियो में सलमान, शहनाज से कहते हैं, "जाओ पंजाब की कटरीना कैफ।" तभी शहनाज, सलमान का हाथ खींचती हैं और कहती हैं, "छोड़कर आओ मुझे।" ये देख वहां खड़े लोग भी मुस्कुरा देते हैं। फिर सलमान उन्हें कार तक छोड़ने गए, जहां शहनाज ने बहुत ही प्यार से उनके गालों पर हाथ फेरा। उसके बाद शहनाज पैपराजी से कहने लगीं, "आपको पता है सलमान सर मुझे छोड़कर आने लगे हैं।" फिर शहनाज गाड़ी में बैठती हैं, मगर बैठने से पहले वो सलमान का गाल छूकर, बार-बार गले लगाकर और किस करके बाय करती हैं।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...