सिंगर शिवांगी के साथ सोशल मैसेज वाला एक पार्टी नंबर लाएंगे ब्रावो

Bravo-singer Shivangi

क्रिकेट जगत में अपना जलवा बिखेर चुके धाकड़ ऑलराउंडर डीजे ब्रावो अब सुरों की पिच पर भी 'चौके छक्के' जड़ेंगे। डीजे ब्रावो पॉपुलर सिंगर शिवांगी शर्मा के साथ मिलकर सोशल मैसेज वाला एक पार्टी नंबर लेकर आ रहे हैं। इसकी शूटिंग ब्रावो और शिवांगी आने वाले दिनों में इंडिया में ही करेंगे। गाने के बारे में बात करते हुए शिवांगी शर्मा ने कहा, "डीजे ब्रावो और मैं काफी अच्छे दोस्त हैं। वह साल 2019 यानी तीन साल पहले से ही ऐसा कुछ करना चाहते थे। लेकिन तब लॉकडाउन के चलते वह काम अधूरा रह गया था। इस बीच हम दिमाग लगाते रहे। कुछ आइडियाज आपस में डिसकस किए और पता लगाते रहे कि क्या किया जा सकता है।" शिवांगी शर्मा ने आगे कहा, "डीजे एक मस्ती भरा पार्टी ट्रैक चाहते थे और जब उन्होंने गाने के बोल सुने तो वह खुश हो गए। शुरुआत में यह सिंगल सिंगर के तौर पर ही गाना होने वाला था। लेकिन, हम इसे डुएट बनाने में कामयाब रहे। इसमें हम दोनों की आवाज सुनने को मिलेगी। गाने में सोशल मैसेज क्या है, उसका खुलासा नहीं करूंगी। लेकिन, यह कुछ ऐसा है, जो सुनने वालों के दिल के तार छेड़ेगा।" यह सॉन्ग जल्द ही ऑन एयर होगा।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...