रवीना टंडन, कहा- कोई कम्पटीशन नहीं हम एक इंडस्ट्री हैं

Raveena Tandon

फिल्म 'केजीएफ 2' में रमिका सेन का किरदार निभाकर एक्ट्रेस रवीना टंडन एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं। रवीना हमेशा से ही अपने बेबाक अंदाज और जबरदस्त एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटती है। अब रवीना ने हिंदी वर्सेज साउथ फिल्मों की तुलना पर अपनी बात रखी है। एक्ट्रेस से पहले फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स इस बात पर बहस कर चुके हैं और इस पर अपनी राय दे चुके हैं। तो वहीं अब एक्ट्रेस ने इस पर कहा है कि दोनों ही इंडस्ट्री में कोई तुलना नहीं की जा सकती है। साउथ फिल्म जैसे पुष्पा, आरआरआर, केजीएफ 2 सुपरहिट हुई है और लोगों ने इन फिल्मों को देखने के बाद बॉलीवुड पर निशाना साधा था। इन फिल्मों के हिट होने के बाद से ही हिंदी और साउथ फिल्मों की तुलना की जा रही है। इस मामले को लेकर अजय देवगन, किच्चा सुदीप के बीच भी तीखी बहस देखने को मिली थी। तो वहीं अब रवीना ने भी अपना पक्ष रखा है। रवीना टंडन ने इस मामले पर कहा, 'मुझे लगता है कि ये इंडस्ट्री का एक फेज है और साउथ के लिए भी। वो लोग हर फिल्म को अलग बनाने की कोशिश कर रहे हैं और ऐसा ही हमारे बॉलीवुड में भी हो रहा है। आप सुनते होंगे कि हर हिंदी फिल्म रिलीज होती है लेकिन हर साउथ फिल्म रिलीज नहीं होती। आप सिर्फ हिट साउथ फिल्मों के बारे में सुनते हैं लेकिन आप ये नहीं सुनते कि हर शुक्रवार को एक साउथ फिल्म रिलीज हो रही है। हमें फिल्मों का नसीब नहीं पता होता।'



Related posts

Loading...

More from author

Loading...