निक्की तंबोली का खुलासा, साउथ डायरेक्टर ने किया था गलत व्यवहार

nikki tamboli

साउथ बनाम हिंदी की बहस के बीच निक्की तंबोली का एक बयान सुर्खियों में हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया है एक साउथ डायरेक्टर ने उनके साथ ऐसा व्यवहार किया था कि वह घर आकर रोई थीं। निक्कीने बताया कि उन्हें फिल्म के सेट पर बेइज्जत किया गया था। बता दें कि निक्की तंबोली साउथ फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। शुरुआती दिनों में उन्होंने वहां काफी स्ट्रगल किया था। निक्की ने बिग बॉस 14 में हिस्सा लिया था और हिंदी दर्शकों के बीच भी अपनी पहचान बनाई। अब वह हिंदी टीवी इंडस्ट्री में ऐक्टिव हैं। निक्की तंबोली ने साउथ इंडस्ट्री में अपने पुराने बुरे अनुभव का खुलासा किया है। पिंकविला से बातचीत में निक्की ने बताया, मुझे साउथ की अपनी एक फिल्म याद है। इसका ने मेरे साथ बहुत बुरा बर्ताव किया था। उस तरीके से नहीं लेकिन सेट पर मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा था। जो मेरे को-डांसर्स थे मुझसे ज्यादा उनकी तारीफ कर रहा था। वह सीधे बोल रहा था, कहां से आई है यार ये।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...