मौनी रॉय बोलीं-मुझे बचपन से जोकर से डर लगता है

Mouni Roy

पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय फिलहाल रियलिटी शो 'डीआईडी लिल मास्टर सीजन 5' को जज कर रही हैं। शो पर 11 साल की सादिया ने जोकर बनकर मैं कोई ऐसा गीत गाऊं पर परफॉर्म किया। जिसमें उन्होंने जोकर की अच्छी और बुरी साइड को दिखाया। परफॉर्मेंस देखने के बाद, मौनी ने अपने बचपन के बारे में खुलासा किया। मौनी ने परफॉर्मेंस के बाद बचपन के सबसे बड़े डर के बारे बताया। उन्होंने कहा, "सादिया के एक्ट ने मुझे सच में डरा दिया। ज्यादा लोग इस बारे में नहीं जानते, लेकिन मुझे बचपन से ही जोकरों से डर लगता था। मैं एक छोटे शहर से बिलॉन्ग करती हूं और जब भी मैं मेला देखने जाती थी, तो हमेशा मैं रंगे हुए चेहरे वाले लोगों को देखकर डर जाती थी।" सादिया के एक्ट के बारे में बात करते हुए मौनी ने बताया, "परफॉर्मेंस की शुरुआत में लाइट बंद थी और तब तक किसी ने सादिया को नहीं देखा था। हालांकि जैसे ही लाइट ऑन हुई वैसे ही देखा की सादिया का चेहरा जोकर की तरह रंगा हुआ है और उसकी स्माइल ने मुझे डरा दिया। मुझे लगता है कि इस एक्ट ने साबित कर दिया कि सादिया एक सच्ची आर्टिस्ट हैं। जोकर के रूप में उनकी एक्ट सच में तारीफ के लायक है।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...