साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार नयनतारा और डायरेक्टर विग्नेश सिवन 9 जून को शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल की शादी चेन्नई के पास महाबलीपुरम के एक रिसॉर्ट में हुई जहां नयनतारा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वहीं, विग्नेश भी जाने माने डायरेक्टर्स में से एक हैं। शादी के बाद नयनतारा भी ऐसे सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हो गईं हैं, जिनमें फीमेल पार्टनर की अपने पति से ज्यादा नेट वर्थ है। नयनतारा तकरीबन 165 करोड़ रूपए की नेटवर्थ की मालकिन हैं। एक्ट्रेस हर फिल्म के लिए करीब 3 से 5 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं। इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करती है, जिनमें जीआरटी ज्वेलर्स जैसी कंपनियां शामिल हैं।