कंगना रनोट इन दिनों अपनी फिल्म धाकड़ के प्रमोशन में बिजी हैं। एक्ट्रेस की यह फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना के अजय देवगन के बालीवुड की खुशमिजाजी वाले बयान पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा की अजय मेरी फिल्म को कभी प्रमोट नहीं करेंगे। कंगना ने अपने बयान में कहा, 'अजय देवगन कभी भी मेरी फिल्म को प्रमोट नहीं करेंगे। वो दूसरी फिल्मों को प्रमोट करेंगे लेकिन मेरी फिल्म को नहीं करेंगे। थलाइवी के समय अक्षय कुमार ने मुझे कॉल किया और चुपचाप से बताया कि मुझे तुम्हारी फिल्म बहुत अच्छी लगी, लेकिन उन्होंने मेरी फिल्म का ट्रेलर ट्वीट नहीं किया।' इंटरव्यू में कंगना ने आगे कहा, 'अजय एक फीमेल सेंट्रिक फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में काम करते हैं। लेकिन क्या वह मेरी फिल्म में भी ऐसा कोई रोल करेंगे? अगर वो ऐसा करते हैं तो मैं उनकी हमेशा बहुत ज्यादा आभारी और कहीं ज्यादा ग्रेटफुल रहूंगी। अगर वो भी मेरी फिल्म को सपोर्ट करें जैसे अर्जुन रामपाल ने किया।'