इस बार का आईफा अवॉर्ड्स अबू धाबी में आयोजित किया गया। इस अवॉर्ड सेरेमनी में एक्टर और एक्ट्रेस के एक से बढ़कर एक शानदार लुक्स देखने को मिले। सबसे बड़े अवॉर्ड शो में बॉलीवुड दीवाज ने अपने शानदार लुक्स से धमाल मचाया। करण जौहर की बर्थडे पार्टी में शिरकरत करने के बाद ऐश्वर्या राय भी अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ पहुंची। इवेंट में कपल ब्लैक कलर में ट्विनिंग कर रहे थे। लेकिन इस दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक फैंस को पसंद नहीं आया और उन्होंने अभिनेत्री को ट्रोल कर दिया। आईफा अवॉर्ड्स सेरेमनी में अभिषेक बच्चन का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। सेरेमनी में ऐश्वर्या ब्लैक कलर की ड्रेस पहनकर पहुंची थीं। ड्रेस के ऊपर उन्होंने मैचिंग का फ्रंट ओपन गाउन कैरी किया था, जिसपर गोल्डन और मल्टीकलर से डिजायन बनी हुई थी। ऐश्वर्या के मेकअप की बात करें तो उन्होंने डार्क कलर की लिप्स्टिक और आईलाइनर लगाया था। फैंस को ऐश्वर्या का ये लुक खास पसंद नहीं आया और उन्होंने अभिनेत्री को जमकर ट्रोल किया।