सहारनपुरः विद्युत चैकिंग करने गई टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

vidhut team
  • फोन से वीडियो डिलीट कर कागज फाडे़।
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने डेढ़ घंटे बाद छुड़ाया

देवबन्द (दैनिक हाक): बिजली चैकिंग करने गई टीम के साथ ग्रामीणों ने अभद्र व्यवहार करते हुऐ हाथापाई की। गुस्सायें ग्रामीणों ने बिजली विभाग की टीम को डेढ घंटे तक बंधक बनाये रखा। सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने टीम को मुत्तफ़ कराया। एसडीओ ने 6 नामजद सहित 20 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ कोतवाली में कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। देवबंद क्षेत्र के गांव लबकरी में विद्युत विभाग की टीम बुधवार को अल सुबह बिजली चौकिंग के लिए गई थी। बताया जाता है कि बाबर नाम के व्यत्तिफ़ के घर चौकिंग करते समय केबल में कट लगा मिला। इस पर बाबर और बिजली विभाग की टीम के बीच बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ी की मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये और बिजली विभाग की टीम के साथ अभद्रता करते हुऐ हाथापाई करने लगे। टीम का आरोप है कि ग्रामीणों ने टीम को बंधक बना लिया और लगभग डेढ घंटे तक उन्हे बंधक बनाए रखा।

सूचना मिलने पर गांव पहुंची पुलिस ने टीम को ग्रामीणों से मुत्तफ़ कराया। बिजली विभाग की टीम के कर्मचारी अपने अन्य साथियों के साथ एसडीओं पुलकित टंडन के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे और आधा दर्जन नामजद समेत करीब 20 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। चौकिंग के दौरान बंधक बनाई गई टीम में एसडीओ पुलकित टंडन, जेई राहुल बंसल, रामचन्द, मुजफ्रफर हुसैन, टीजी 2 पुलवान, मोरध्वज, विजय आदि शामिल थे। टीम का यह भी आरोप है कि ग्रामीणों ने उसकी डायरी को फाड दिया और मोबाईल से वीडियो डिलीट कर दिए। कोतवाल प्रभाकर कैन्तुरा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ रिर्पाेट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगीं।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...