सहारनपुर (दैनिक हाक): प्रेम प्रसंग में बाधक बन रहे पति को ही पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर मौत के घाट उतार दिया। आज पुलिस ने मोनू हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि प्रेमी युगल द्वारा शादी रचायी जाने के उद्देश्य से उक्त हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी समेत दो को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त अंगोछा व बाईक को बरामद किया है।
आज पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी डॉ- विपिन ताडा ने मोनू हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि विगत् 20 अगस्त को मोनू की हत्या कर शव को तल्हेड़ी बुजुर्ग साखन नहर के पास थाना देवबंद में फेंक दिया गया था। मृतक की पत्नी की ओर से थाना नागल पर हत्या में मुकदमा दर्ज कराते हुए बालेश्वर पुत्र सुरेश, सुरेश पुत्र हरनन्द निवासीगण ग्राम नैनसोब थाना नागल, मेहर सिंह पुत्र नामालूम निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना नागल, रिंकू पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम भीलपुरा जिला यमुनानगर आरापित किया गया था। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद सहारनपुर व क्षेत्रधिकारी देवबन्द के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक देशराज सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना नागल पुलिस ने घटना का सफल अनावरण करते हुये अभियुत्तफ़ मनोज उर्फ मोनू पुत्र जयपाल निवासी ग्राम नैनसोब थाना नागल व अभियुत्तफ़ा मृतक की पत्नी श्रीमति सुनीता देवी पत्नी मोनू कुमार निवासी ग्राम नैनसोब थाना नागल को उनके मस्कन से गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल एक अंगोछा व 01 मोटर साईकिल बरामद की। मृतक मोनू कुमार की पत्नी द्वारा थाना नागल पर झूठी तहरीर देकर मुकदमा लिखाया था।
अभियुत्तफ़ों ने पूछताछ के दौरान बताया कि मोनू उपरोत्तफ़ की तल्हेड़ी बुजुर्ग साखन नहर के पास थाना देवबन्द में अंगोछे से गला घोटकर हत्या की थी। हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना नागल प्रभारी निरीक्षक देशराज सिंह, उपनिरीक्षक मोहित कुमार, हैड कांस्टेबल राजीव पंवार, सुनील राणा, कांस्टेबल चिराग बंसल, महिला कांस्टेबल अंशु शामिल रही।