- गन्ने के खेत में मिला था शव सिर पर था गोली का निशान
- मृतक के चाचा ने कराया था अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा
- तीन युवतियों ने गुत्थी को सुलझाने में की पुलिस की मदद
- प्रेमिका से शादी ना होने पर किया था विवेक ने सुसाइड
हरिद्वार: भगवानपुर पुलिस ने विवेक की मौत की गुत्थी को सुलझाने में कामयाबी हासिल की है। अभी तक हत्या या फिर आत्महत्या केे बीच गुत्थी झूल रही थी। जिसको पुलिस ने गहन जांच के बाद सुलझा ली हैं और मौत पर बना आ रहा सस्पेंस खत्म हो गया। पुलिसियां जांच के दौरान मृतक की तीन मित्र युवतियों ने मौत की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस की मदद की है। जिसके बाद पुलिस ने जिस गन्ने के खेत में युवक का शव बरामद किया था वहीं से पुलिस टीम ने आत्महत्या में इस्तेमाल तमंचा व खोखा कारतूस भी बरामद कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने हत्या मामले एफआर लगाने जा रही है। इस बात की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। एसएसपी ने बताया कि 10 जनवरी 2023 की सुबह थाना भगवानपुर क्षेत्रन्तर्गत ग्राम बालेकी यूसूफपुर में गन्ने के खेत में खून से लतपथ एक युवक का शव मिला था। जिसके सिर पर गोली मारी गयी थी। जिसकी पहचान विवेक कुमार पुत्र अरविंद निवासी ग्राम बालेकी युसूफपुर भगवानपुर हरिद्वार के रूप में हुई थी। घटना के सम्बंध में मृतक के चाचा सुशील कुमार पुत्र स्व. जोत सिंह निवासी ग्राम बालेकी युसूफपुर भगवानपुर हरिद्वार ने 12 जनवरी 23 को अपने भतीेजे की गोली मारकर हत्या कर देने के सम्बंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। घटना की सूचना पर उनके द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों को घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिये गये थे। उन्होंने बताया कि शव के पास से पुलिस ने मृतका का मोबाइल बरामद किया था। पुलिस ने मोबाइल को खंगाला गया तो उससे तीन युवतियों से बातचीत की जानकारी मिली थी। पुलिस टीम ने युवतियों से सम्पर्क किया तो वह मृतक की मित्र निकली। जिनसे घटना के सम्बंध में जानकारी ली गयी। जिस पर युवतियों ने बताया कि मृतक की उनके साथ दोस्ती थी। लेकिन मृतक एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग था और उससे शादी करना चाहता था लेकिन परिवार शादी के लिए राजी नहीं थे। कप्तान ने बताया कि जब मृतक ने प्रेमिका को भाग कर कोर्ट मैरिज करने की बात कही लेकिन वह तैयार नहीं हुई। जिससे परेशान होकर मृतक ने आत्महत्या की चेतावनी दी थी। इसी दौरान पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि मृतका के कुछ समय पूर्व उसके सगे भाई की मौत हो गयी थी। जिसके बाद से मृतक के पिता की मानसिक स्थिती ठीक नहीं थी। बेटे के आत्महत्या करने पर पिता द्वारा घबराकर बदनामी के डर से मृतक के हाथ से तमंचा निकाल कर खेत में फैंक दिया था। इसी दौरान पुलिस ने तीनों युवतियों के न्यायालय में पेश कर 164 के बयान दर्ज कराये गये जिसमें युवतियों ने पुलिस को दिये गये बयान को रिपीट किया गया। उन्होंने बताया कि जब पिता से इस मामले में जानकारी ली गयी तो उन्होंने भी सच्चाई से पर्दा उठा दिया। जिसके बाद पुलिस ने गन्ने के खेत में तमंचे की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस ने सुसाइड करने में इस्तेमाल 12 बोर का तमंचा व एक खोखा बरामद कर लिया। पुलिस ने तमंचे व खोखे को आवश्यक कार्यवाही हेतु एफएसएल भेजा गया है। पुलिस ने युवक की मौत पर सस्पेस का पटाक्षेप करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार का इनाम दिया है। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी देहात स्वप्न किशोर क्राइम एसपी रेखा यादव समेत पुलिस टीम के अधिकारी मौजूद रहे।