दीनदयाल पार्किंग व आश्रम में चोरी के मामले में चार गिरफ्तार, चोरी किया गया सामान बरामद

Chori

हरिद्वार (दैनिक हाक): दीनदयाल पार्किंग व चंडी घाट स्थित आश्रम में चोरी के मामले में नगर कोतवाली पुलिस टीम ने चार लोगों को चोरी के सामान समेत गिरफ्तार किया है। 

नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि अज्ञात चोरों ने दीनदयाल पार्किंग व चंडी घाट स्थित आश्रम में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए सामान चोरी कर लिया था। वारदात को अंजाम देने वाले चोरों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने जांच पड़ताल करते हुए मुखबिर की सूचना पर विश्वनाथ पुत्र शंभुनाथ निवासी लक्कड़बस्ती रोड़ी बेलवाला हरिद्वार मूल निवासी सोवा बाजार हरिटोता काली घाट के आगे कलकत्ता पश्चिम बंगाल, अर्जुन पुत्र राकेश निवासी लक्कडबस्ती रोडीबेलवाला हरिद्वार मूल निवासी ग्राम बन्ना देवी पोस्ट व थाना चूहरपुर जिला अलीगढ यूपी, अमित पुत्र ओमप्रकाश निवासी लक्कड़बस्ती रोड़ी बेलवाला हरिद्वार व धर्म सिंह पुत्र बाबूराम निवासी मौहल्ला तेलियान थाना ज्वालापुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गयी लाइटें, 2 कमन्डल, 2 त्रिशुल, डमरू, पूजा की प्लेट, लोटा, 3 घण्टियां आदि बरामद की गयी हैं। पुलिस टीम में कोतवाल प्रभारी भावना कैंथोला, एसएसआई अनिल चौहान, एसआई प्रवीण रावत, एसआई गगन मैठाणी, कांस्टेबल अरविन्द, मंजीत, मुकेश चौहान, निर्मल, धर्मेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे। 


Related posts

Loading...

More from author

Loading...