- पहाड़ों में शराब सप्लाई के लिए की थी कार चोरी
- चोर कोई और नहीं बल्कि कार बेचने वाला ही निकला
हरिद्वार (दैनिक हाक): कनखल पुलिस ने क्षेत्र से चोरी की गयी कार को बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा कि उसने कार को शिकायतकर्ता के पिता को चार साल पहले बेची थी, लेकिन उन्होंनेे कार को अपने नाम ट्रांसफर नहीं कराया, जिसकी जानकारी मिलने उसने पहाड़ों पर शराब सप्लाई करने के इरादे से कार चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। इस बात की जानकारी क्राइम एसपी सुश्री रेखा यादव ने कनखल थाना परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि मोहित भट्ट पुत्र चन्द्र भानू भट्ट निवासी राज बिहार कालोनी फुटबाल ग्राउण्ड जगजीतपुर थाना कनखल ने 19 नवम्बर को तहरीर देकर शिकायत की थी। तहरीर में कहा गया था कि उसकी इयॉन कार को अज्ञात द्वारा चोरी कर ली गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की विवेचना जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार को सौंपी गई। विवेचक ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि 21 नवम्बर की सुबह विवेचक पीड़ित को साथ लेकर भूपतवाला से होते हुए रायवाला क्षेत्र में कार की तलाश में जुटे थी। इसी दौरान पीड़ित ने रायवाला डायवर्जन के पास खड़े दो युवकों में से एक युवक पर इशारा करते हुए कार चोरी करने का सदेंह व्यक्त किया। पुलिस युवक को लेकर कनखल थाने पहुंची।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम सुभाष बिष्ट पुत्र प्रेम बिष्ट निवासी ग्राम जलई पो. सुरसाल तहसील उखीमठ जिला रूद्रप्रयाग बताते हुए खुलासा किया कि उसके द्वारा उक्त कार को वर्ष 2018 में शिकायतकर्ता के पिता चन्द्रभान को 02 लाख रुपये में बेची थी। लेकिन चन्द्रभान ने कार को अपने नाम पर ट्रांसफर नहीं करायी थी। चूंकि वह इन दिनों बेरोजगार हैं और पहाड़ों पर शराब सप्लाई का काम करता है। इसलिए उसने कार से पहाड़ में शराब सप्लाई कराने के इरादे से कार को चोरी कर इसकी डुप्लीकेट आरसी बनाने की प्रयास में लगा हुआ था कि पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से चोरी की गयी कार को देहरादून की धर्मपुर डांडा दिव्य विहार कालोनी से बरामद कर ली। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में तीन मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। प्रेसवार्ता के दौरान सीओ सिटी मनोज ठाकुर, कनखल प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान, जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार आदि मौजूद रहे।