- दबोचे गये आरोपियों में एक शातिर अपराधी भी शामिल
- आरोपियों पर शराब तस्करी समेत अन्य धाराओं में सात मुकदमे
- पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस किये बरामद
हरिद्वार (दैनिक हाक): कनखल में दिनदहाड़े युवक को गोली मारकर घायल करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किये है। आरोपियों एक शातिर अपराधी शामिल हैं। आरोपियों पर आधा दर्जन से अधिक शराब तस्करी समेत अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। शातिर अपराधी पर पुलिस वर्ष 2020 में गुण्डा एक्ट की कार्यवाही कर चुकी है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।
घटना का खुलासा एसपी सिटी स्वंतत्र कुमार ने शनिवार को कनखल थाना परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान किया। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त की शाम को कनख्ल थाना क्षेत्र स्थित कुम्हारगढ़ा में खड़े आटो में दो युवक सवार थे जबकि बाहर तीन युवक खड़े थे। इसी दौरान आटो में सवार युवकों ने तमंचे से बाहर खड़े युवक को गोली मार दी। घायल युवक को आसपास समेत परिजनों द्वारा उपचार के लिए बंगाली अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास के लोगों से घटना की जानकारी जुटाई गयी। उन्होंने बताया कि बंगाली अस्पताल में उपचाराधीन घायल युवक की पहचान संजू पुत्र गेदन उम्र 19 वर्ष निवासी कुम्हारगढ़ा कनखल के रूप में हुई। घटना के सम्बंध में घायल युवक की मां श्रीमती रीता पत्नी गेदन निवासी कुम्हारगढ़ा कनखल की ओर से कनखल थाने में तहरीर दी। पीड़िता ने तहरीर में करन ऊर्फ कन्नू पुत्र रघुनाथ निवासी मोहल्ला कुम्हारगढा कनखल, रवि ऊर्फ सरदार पुत्र गोपाल निवासी मौहल्ला सतीपाट कनखल और नितिन पुत्र स्व. तेजपाल सिंह निवासी इन्द्रा बस्ती थाना कोतवाली नगर हरिद्वार के खिलाफ बेटे को जान से मारने की नीयत से गोली मारने का आरोप लगाया।
एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। सीसीटीवी कैमरें में कैद हुई वीडियों के आधार पर आरोपियों के द्वारा वारदात को अंजाम देना स्पष्ट हो गया। पुलिस आरोपियों को दबोचने के लिए सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को श्मशान घाट के सामने लोहे के पुल के पास मातृसदन से गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। आरोपियों में करन ऊर्फ कन्नू शातिर अपराधी है। अपराधियों पर सात मुकदमें शराब तस्करी समेत अन्य धाराओं मेें दर्ज हैं। करन पर पुलिस वर्ष 2020 में गुण्डा एक्ट की कार्यवाही भी की गयी थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।