शांतिकुंज फ्लाई ओवर निर्माण में बन रहा है बाधा
कुमार दुष्यंत
हरिद्वार (दैनिक हाक): हरिद्वार देहरादून हाईवे के बीच शांतिकुंज के निकट फ्लाई ओवर निर्माण में बाधा बने हुए विवकेश्वर आश्रम को हटाने की प्रशासन ने तैयारी कर ली है। इस आश्रम के कारण यहां फ्लाई ओवर निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी।
हरिद्वार देहरादून हाईवे पर शांति कुंज के निकट 2.6 किमी का फ्लाई ओवर बन रहा है। इस फ्लाई ओवर के लिए प्रभावितों को हाईवे निर्माण से पूर्व ही 2008 में मुआवजा दिया जा चुका है लेकिन इसके बावजूद कुछ लोगों ने अबतक अपने निर्माण नहीं हटाए। जिससे यहां सड़क, ड्रेनेज और फ्लाई ओवर निर्माण का काम अटका हुआ है। पुराने आरटीओ कार्यालय से शांतिकुंज के गेट नंबर दो तक ढाई किलोमीटर से अधिक लंबा फ्लाई ओवर बनना है लेकिन रास्ते में विवकेश्वर आश्रम का सड़क की ओर करीब दस फुट निर्माण बाधा बना हुआ है। जबकि इस स्थान पर फ्लाईओवर के डिजाइन में पिलर प्रस्तावित है। साथ ही यहां सर्विस रोड़ भी बननी हैं। आश्रम के निर्माण के न हटने से यहां इन कार्यों में अवरोध बना हुआ है। जबकि 2008 से पूर्व लोनिवि द्वारा आश्रम को यह अतिरिक्त निर्माण हटाने का मुआवजा दिया जा चुका है। लेकिन हठधर्मिता अपनाते हुए आश्रम ने अपना कब्जा अबतक नहीं हटाया है।इसके पीछे एक भगवाधारी केंद्रीय महिला नेत्री की भी भूमिका बताई जा रही है। जबकि राज्य सूचना एवं मानवाधिकार आयोग द्वारा भी जिला प्रशासन को उक्त कब्जा हटाकर स्थल हाईवे अथॉरिटी को सोंपने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
नवंबर 2023 तक फ्लाई ओवर का निर्माण पूरा किया जाना है। आ रहे अवरोध को हटाने के लिए एनएएचआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रदीप गुसाईं ने जिला प्रशासन से मांग की थी। जिसके बाद प्रशासन ने अब बल पूर्वक हाईवे निर्माण में बाधा बन रहे आश्रम के निर्माण को हटाने का निर्णय लिया है।
आश्रम के निर्माण को हटाने का अनुरोध एनएएचआई की ओर से किया गया है। मुआवजे के बाद यह संपत्ति सरकारी है और चिह्नित अतिक्रमण में शामिल है। शीघ्र पुलिस बल के साथ उक्त कब्जे को हटाया जाएगा।
—पूरणसिंह राणा एसडीएम हरिद्वार।