लम्बे समय से था फरार
हरिद्वार (दैनिक हाक): हरिद्वार के चर्चित खन्ना नगर गोलीकांड के आरोपी नोनी पेवल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कनखल थाना क्षेत्र में हुई मारपीट के मामले में नोनी पिछले लंबे समय से फरार चल रहा था। कोर्ट से जारी गैर जमानती वारंट के आधार पर पुलिस ने बुधवार तड़के उसे धर दबोचा।
मिली जानकारी के अनुसार कनखल रविदास बस्ती निवासी तुषार उर्फ नोनी पेवल के खिलाफ कनखल थाना क्षेत्र में 8 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि कुछ माह पहले कोतवाली ज्वालापुर के खन्ना नगर में हुए दिनदहाड़े गोलीकांड में भी नोनी पेवल आरोपी था, जिसके बाद ज्वालापुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कनखल थाने में दर्ज मुकदमों में वह लगातार गायब चल रहा था, जिसके बाद ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट द्वितीय द्वारा हाल ही में नोनी पेवल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर कनखल थाना पुलिस को सख्त हिदायत देते हुए गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद पुलिस इस फरार चल रहे आरोपी की तलाश में लगी हुई थी। बुधवार तड़के पुलिस को सूचना मिली की नोनी पेवल रात ही अपने कनखल स्थित घर पर आया है, जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे उसके घर से ही धर दबोचा।