- शनिदेव मांगने वाले डकैत पर किया जा रहा शक जाहिर
- पुलिस और क्षेत्र के लोग मासूम को तलाशने में जुटे
- आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगालने में जुटी
हरिद्वार (दैनिक हाक): घर में सो रहे आठ माह के बच्चे का दिनदहाड़े अपहरण से क्षेत्र समेत पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद मासूम की तलाश शुरू कर दी है। परिजन व आसपास के लोग शनिदेव मांगने वाले डकैत पर शक जाहिर कर रहे हैं, जिसके सम्बंध में बताया जा रहा हैं कि डकैत ने पीले रंग का धोती-कुर्ता पहने हुए है, जिसकी उम्र करीब 25-30 साल बतायी जा रही है। पुलिस और क्षेत्र के लोग पीले रंग के धोती-कुर्ता पहनने डकैत की तलाश में जुटे हैं। वहीं पुलिस की एक टीम क्षेत्र और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मौहल्ला कड़च्छ ज्वालापुर निवासी रविन्द्र का आठ माह का बेटा शिवांग सुबह करीब 10 बजे घर में सो रहा था। परिवार के लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे। जब रविन्द्र की पत्नी का ध्यान करीब साढे़ बारह बजे शिवांग की ओर गया तो देखा वह गायब था। जिससे घर में कोहराम मच गया। सूचना पर रविन्द्र समेत आसपास के लोग मासूम की तालाश में जुट गये। लेकिन कोई सुराग ना मिलने पर पुलिस को सूचना दी गयी।
सूचना मिलते ही कोतवली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी एसएसआई अंशुल अग्रवाल समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि परिजन व आसपास के लोग पीला धोती-कुर्ता पहने शनिदेव मांगने वाले डकौत उम्र करीब 25-30 साल पर शक जाहिर कर रहे है। पुलिस और आसपास के लोग पीला धोती-कुर्ता पहनने वाले डकैत की तलाश में जुटे हैं। पुलिस ने घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह समेत अन्य अधिकारियों को दी। एसएसपी ने मासूम की तलाश के लिए पुलिस को कड़े निर्देश जारी किये हैं। पुलिस टीम क्षेत्र और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने का काम कर रही है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक मासूम का कोई सुराग नहीं लग सका है। घर के भीतर से सोते हुए मासूम के अपहरण से क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है। कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई अंशुल अग्रवाल ने बताया कि रविन्द्र का आठ साल का बेटा शिवांग घर में सो रहा था। जिसका अज्ञात द्वारा अपहरण कर लिया गया है। परिजन व आसपास के लोग पीला धोती-कुर्त्ता पहनने वाले शनिदेव मांगने वाले डकैत पर शक जाहिर कर रहे है। पुलिस उक्त संदिग्ध को तालाशते हुए क्षेत्र और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है।