हरिद्वारः डीएम व एसएसपी ने किया सीसीआर व रोड़ी बेलवाला क्षेत्र का निरीक्षण

DM Haridwar
  • अधिकारियों को दिए सरकारी जमीनों से अतिक्रमण तत्काल हटाने के निर्देश
  • दोबारा अतिक्रमण होने पर विभागीय अधिकारी होंगे जिम्मेदारः डीएम

हरिद्वार (दैनिक हाक): जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सीसीआर एवं रोडी बेलवाला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों को सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने, अतिक्रमण हटाने के बाद तारबाड़ कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि दोबारा अतिक्रमण होता है तो विभागीय अधिकारी जिम्मेदार होंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश देते कहा कि सम्बन्धित विभाग सरकारी जमीनों पर हुये अतिक्रमण को तुरन्त हटायें। अतिक्रमण करने वालो को पहले दी जाये। इसके बावजूद भी यदि अतिक्रमणकारी सरकारी जमीन को खाली नहीं करता है तो सामान जब्त किया जाए। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग की अधिशासी अभियंता को अतिक्रमण हटाने के बाद सम्पूर्ण क्षेत्र में तारबाड़ कराने के निर्देश दिए। नगर निगम आयुक्त को पूरे क्षेत्र की साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अतिक्रमण मुक्त होने पर क्षेत्र की देखरेख हेतु स्थानीय पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मचारियों को जिम्मेदारी देने को कहा, जिससे कि क्षेत्र में दोबारा अतिक्रमण ना हो सके। जिलाधिकारी ने मौके पर अतिक्रमणकारियों को समय रहते सरकारी भूमि खाली करने के निर्देश दिए। जिससे प्रशासन को किसी के विरूद्ध कोई सख्त कार्यवाही न करनी पड़े। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार को आवश्कतानुसार पुलिस बल उपलब्ध कराने तथा अतिक्रमण हटाओ अभियान में सम्बन्धित विभागों को पूर्ण सहयोग देने के लिए निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार, हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान, नगर निगम आयुक्त दयानन्द सरस्वती, सिंचाई विभाग की अधिशासी अभियंता मंजु, इंडियन रेडक्रास सचिव डा. नरेश चौधरी, एचआरडीए के अभियंता पंकज पाठक सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...