हरिद्वारः अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने सील किए कई स्क्रीन प्लांट

screen plant seal

हरिद्वार (दैनिक हाक): बिशनपुर व फेरूपुर में बुग्गी के माध्यम से स्क्रीन प्लांट में अवैध रूप से आरबीएम क्रय किए जाने की सूचना पर जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम पूरण सिंह राणा ने माइनिंग टीम के साथ शनिवार को तड़के अवैध खनन के विरूद्ध कार्रवाई करते हुये अवैध खनन में लिप्त कई स्क्रीन प्लांट्स को सीज कर दिया। छापेमारी के दौरान टीम ने बिशनपुर स्थित कृष्णा स्क्रीन प्लाण्ट में बुग्गियों से आरबीएम लिए जाने तथा परिसर के अन्दर से आरबीएम निकाला जाना पाए जाने पर प्लाण्ट को सीज कर दिया। इसके पश्चात टीम फेरूपुर रामखेड़ा स्थित शाकुम्भरी स्क्रीन प्लाण्ट पहुंची, जहां टीम ने पूरी जांच-पड़ताल के बाद देखा कि स्क्रीन प्लाण्ट द्वारा बुग्गियों से माल लिया जा रहा है तथा परिसर में जगह-जगह गड्ढे पाये गये, जिसके कारण स्क्रीन प्लाण्ट को सीज कर दिया गया। यहां से टीम निरीक्षण करते हुये बिशनपुर कुण्डी स्थित पंजाब स्क्रीन प्लाण्ट पहुंची, वहां भी टीम ने पाया कि स्क्रीन प्लाण्ट द्वारा बुग्गियों के माध्यम से अवैध खनन का माल लिया जा रहा है, जिसके खिलाफ टीम ने सीज करने की कार्रवाई की। 

एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि स्क्रीन प्लाण्ट परिसर में जो माल पाया गया, उसकी नाप करके जुर्माना आरोपित किए जाने हेतु जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के सख्त निर्देश हैं कि अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, जिसके कारण खनन क्षेत्र में अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगने के साथ ही खनन माफियाओं के हौंसले भी पस्त हुये हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जेसीबी से खनन किए जाने की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है तथा बुग्गी वालों को भी अवैध खनन न करने के लिये सख्त हिदायत दी गयी है। इसके बावजूद भी अगर कोई भी स्टोन क्रशर बुग्गी से अवैध खनन का माल लेता है, तो सम्बन्धित स्टोन क्रशर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...