एलईडी बल्ब बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक

fire

हरिद्वार (दैनिक हाक): सिडकुल स्थित एलईडी बल्ब बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लगने से भगदड़ मच गयी। सूचना पर दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग लगने से लाखों का माल जल कर स्वाह हो गया। प्रथम दृष्ट्या आग लगने की वजह शार्ट सार्किट बतायी जा रही है। गनीमत यह रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडकुल स्थित सेक्टर 61 प्लॉट नंबर 64 में शक्ति इंडस्ट्रीज ब्लॉक फैक्ट्री में सुबह आचानक आग लग गयी। घटना से फैक्ट्री में भगदड़ मच गयी। बताया जा रहा हैं कि जब घटना हुई तक फैक्ट्री में कर्मचारी काम कर रहे थे। अचानक फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल में धुआं निकलना शुरू हुआ तो फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू पाया। चीफ फायर ऑफिसर नरेंद्र सिंह कुंवर ने बताया कि फैक्ट्री में आग लगने की वजह प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट मानी जा रही है। घटना में लाखों का माल जलकर स्वाह हो गया। फैक्ट्री में एलईडी बल्ब बनाने का कार्य किया जाता है। गनीमत यह रही कि आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। 




Related posts

Loading...

More from author

Loading...