डीजीपी दीपम सेठ ने किया सिडकुल थाना की प्रस्तावित भूमि का पूजन

डीजीपी दीपम सेठ ने हरिद्वार में नए सिडकुल थाना भवन का भूमि पूजन किया
DGP Deepam Seth,

हरिद्वार: उत्तराखण्ड के डीजीपी दीपम सेठ ने आज हरिद्वार पहुंचकर आईएमसी चैक पर प्रस्ताविक सिडकुल थाना के भूमि पूजन में भाग लिया। इस दौरान डीजीपी दीपम सेठ के आईएमसी चैक पर पहुंचने पर जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल समेत अन्य पुलिस अधिाकारियों ने स्वागत किया और सेरिमोनियल गार्द द्वारा सलामी दी गई। जिसके पश्चात पूजा एवं अनुष्ठान कर डीजीपी दीपक सेठ द्वारा प्रस्तावित थाने का शिलान्यास कर  जनता को नए थाने की सौगात दी। क्षे=वासियों द्वारा पिछले लम्बे समय से नए थाना भवन की मांग की जा रही थी। कार्यक्रम के दौरान एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला सहित विभिन्न पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...