- दो अन्य साथियों के संग लूटा था 01 करोड़ 30 लाख का माल
- पुलिस आरोपी के दो साथियों को गिरफ्तार कर भेज चुकी जेल
हरिद्वार (दैनिक हाक): बहादराबाद पुलिस ने लूट के 25 हजार के फरार इनामी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जबकि उसके दो साथियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने दबोचे इनामी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि गिरफ्तारी आरोपियों ने लूट वारदात में शामिल दो अन्य के शामिल होने की जानकारी दी है। लेकिन उनके सम्बंध में पुलिस को पुख्ता जानकारी नहीं मिल पायी है, जिनकी पुलिस जांच में जुटी है।
बहादराबाद एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि मनेश कुमार पुत्र शंकर सिह निवासी एस-86 शिवालिक नगर रानीपुर ने 23 अक्टूबर 2021 को थाने में तहरीर देते हुए शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि अज्ञात बदमाशों ने उसके ट्रक चालक को बंधक बनाकर ट्रक में लदे माल जिसकी कीमत 01 करोड़ 30 लाख हैं को लूट कर फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी गयी। पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों सुनील ऊर्फ सागर ऊर्फ सेठी ऊर्फ रवि पुत्र मोहनलाल निवासी भादीपुर 528 जेजे कालोनी थाना पजाबी बाग दिल्ली और शैलेन्द्र चौधरी पुत्र नागेन्द्र सिह निवासी ग्राम पुट्ठा थाना टीपी नगर जिला मेरठ को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद किया था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लूट की वारदात में शामिल तीन साथियों सोनू पुत्र मूलचन्द निवासी श्याटा अमृतसर पंजाब देवेन्द्र निवासी हस्तिनापुर मवाना मेरठ और रणधीर पुत्र डालचन्द निवासी ग्राम पुट्ठा थाना टीपी नगर जिला मेरठ के नामों का खुलासा किया था। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गयी। लेकिन आरोपियों लूट वारदात में शामिल तीन साथियों के नाम बताये गये। उनमें दो आरोपियों की पहचान तक नहीं हो सकी लेकिन तीसरे आरोपी रणधीर पुत्र डालचन्द निवासी ग्राम पुट्ठा थाना टीपी नगर जिला मेरठ की शिनाख्त होने पर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये गये। पुलिस टीम ने फरार आरोपी के सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी लगातार जारी रखी। लेकिन फरार आरोपी पुलिस टीम को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया। पुलिस लगातार फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुटी रही। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से फरार आरोपी के क्षेत्र में होने की अहम जानकारी हाथ लगी। जिस पर पुलिस टीम ने बिना वक्त गंवाये बताये गये स्थान पर पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए फरार आरोपी रणधीर को टोल प्लाजा बहादराबाद से दबोच लिया। पुलिस टीम ने जब तीसरे आरोपी का अपराधिक इतिहास को टटोला तो उसके खिलाफ पुलिस को यूपी और उत्तराखण्ड के अलग-अलग शहरों में चार मुकदमें दर्ज होने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि आरोपी पर आगरा में लूट और डकैती के मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिली हैं जहां से डाटा कलेक्ट किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।