समर कैंप में बच्चों ने पेपर बैग बनाये, दीए पेंट कर नृत्य की बारीकियां भी सीखी

विकलांग बच्चों के समर कैंप में कला, नृत्य और क्राफ्ट से सजी गतिविधियाँ
special children summer camp

देहरादून: समेकेतिक शिक्षा के अंतर्गत निःशक्तजन प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केंद्र विकल्प में बच्चों के लिए आयोजित किये गये समर कैंप में विशेष आयोजन के अंतर्गत पेपर बैग बनाये गये और दीए पेंट कर नृत्य की बारीकियां सीखी गई। इस अवसर पर समर कैंप में बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिये। इस अवसर पर कार्यक्रम का आरंभ ऐश्वर्या डान्स ऐकेडमी की संचालक ममता गोयल, संरक्षक महेश पाण्डे, अध्यक्ष भारती पाण्डे, संयोजक अनामिका चैधरी तथा सचिव मीनाक्षी लोहानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान बताया गया कि 26 मई को बच्चों को ऐपण, ऐपण चैकी, क्राफ्ट सिखाया जायेगा। इस अवसर पर 31 मई तक चलने वाले समर कैम्प में आज बच्चों ने ऐश्वर्या डॉन्स अकादमी में विजिट कर नृत्य की बारीकियां सीखी और वहीं शिविर में एसजीआरआर, शिक्षा अंकुर, ऐन मेरी, सेंट पेट्रिक स्कूल विकल्प के बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर आज बच्चों ने ऐश्वर्या डांस स्कूल में विजिट किया, जहाँ कोरयोग्राफर अजय गुप्ता ने नृत्य की बारीकियां सिखाईं गई और योग टिप्स,स्ट्रेस रिलीज, तथा सामान्य ज्ञान व कार्यों के साथ बच्चों ने पेपर बैग बनाये और दीए पेंट किये गये। 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...