तेरह दिन से प्रतिबंधित किये जाने के विरोध में डम्पर मालिक व ड्राइवरों का एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन

डंपर प्रतिबंध के विरोध में धरना, वाहन मालिकों ने एसएसपी से की कार्रवाई की मांग
Dumper owners protest Dehradun

देहरादून: दून डंपर जन कल्याण समिति से जुड़े मालिकों, ड्राइवरों ने अनावश्यक रूप से पिछले तेरह दिन से प्रतिबंधित किये जाने के विरोध में एसएसपी कार्यालय पर जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन कर धरना दिया और एसएसपी अजय सिंह को ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की। यहां समिति से जुडे हुए डम्पर के मालिक एवं ड्राइवर एसएसपी कार्यालय में इकटठा हुए और वहां पर पिछले तेरह दिनों से प्रतिबंधित किये गये डम्पर वाहनों से प्रतिबंध हटाये जाने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन कर धरना दिया। इस अवसर एसएसपी अजय सिंह धरने पर पहंुचे और सभी को समझाया और प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार चला रहे राजनेता उन पर झूठे आरोप लगाते है और विधायक मुन्ना सिंह चैहान ने भी ऐसा ही किया। इस दौरान एसएसपी ने सभी अपने कार्यालय में ले जाकर वार्ता की और उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ज्ञापन में कहा गया कि डम्पर वाहनों का संचालन पूर्ण रूप से बंद है और वाहन स्वामी सेलाकुई, विकासनगर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश आदि स्थानों से भवन निर्माण सामग्री का परिवहन करते है और आज तेरह दिनों से वाहनों को पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है इसका  क्या कारण है हमें पता नहीं है। ज्ञापन में कहा गया कि सभी वाहन स्वामी वैध प्रपत्र व टैक्स चुकाकर अपने वाहनों को संचालित करते है और आज हमारे सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है और हमारी किश्ते भी नहीं जा पा रही है और सभी वाहन स्वामी अपने व्यापार को लेकर चिंतित है। ज्ञापन में कहा गया कि सभी व्यापारी है और हमारे व्यापार को शुरू किये जाने व डम्परों से प्रतिबंध हटाया जाये। 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...