आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने किया महारैली निकाल मुख्यमंत्री आवास कूच

मानदेय बढ़ाये जाने सहित विभिन्न मांगों पर कार्यवाही की मांग
आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने किया महारैली निकाल मुख्यमंत्री आवास कूच

देहरादून: मानदेय बढ़ाये जाने सहित अनेक मांगों को लेकर आंगनवाडी कार्यकत्रियों ने राजधानी में महारैली निकालकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया। आज आंगनवाड़ी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आंगनवाड़ी कार्यकत्र्रियां परेड ग्राउंड में इकटठा हुई और वहां पर सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बहुत समय से आंगनवाड़ी केंद्रों को संचालित करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वक्ताओं ने कहा कि जैसे, भवन किराए की समस्या, टाइम से मानदेय न मिलने की समस्या, परियोजनाओं से मिलने वाली सामग्री ढुलाई में खर्च होने वाली धनराशि की समस्या, पोषण ट्रैकर एप में डाटा फीड नहीं होने की समस्या, रिचार्ज करवाने की समस्या, टीएसआर की धनराशि खातों में ना होने पर भी उधार राशन बांटने की समस्या बनी हुई है और इस ओर विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। वक्ताओं ने कहा कि विभाग द्वारा घटिया ड्रेस वितरण किए जाने की समस्या, मेराकी के अंतर्गत अभिभावकों को लिंक भेजना और उन पर दबाव डालना कि रोज वीडियो देखो, और व्यूज भेजने की समस्या, नंदा गौरा योजना में अभी तक आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की बेटियों को योजना का लाभ नहीं दिए जाने की समस्या, (जीओ जारी नहीं किया गया) है। वक्ताओं ने कहा कि साथ ही कोई फिक्स मानदेय तय ना किए जाने की समस्या, (रिचार्ज की कोई सुविधा नहीं) यह एक बड़ी समस्या है, और लंबे समय से मांग की जा रही है, जब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से अन्य विभागों का कार्य सौंपा जाता है तो, बाल विकास विभाग, उस विभाग से पहले हमारा मानदेय क्यों नहीं तय कराता, और जब हम दूसरे विभागों का कार्य करते हैं तो हमें अपने विभाग से उतने दिन के लिए कार्यमुक्त क्यों नहीं किया जाता है। धरने पर बैठने के बाद इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश भर से आई आंगनवाडी कार्यकत्रियां शामिल रहे।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...