इस्तांबुल: भारतीय महिला मुक्केबाज निकहत जरीन (52 किग्रा), परवीन (63 किग्रा) और मनीषा (57 किग्रा) भार वर्ग में अपने-अपने मुकाबले जीतकर इस्तांबुल में जारी आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के दूसरे दौर में पहुंच गयी हैं। जरीन ने शुरूआती मुकाबले में मेक्सिको की हेरेरा अल्वारेज को 5-0 से जबकि परवीन ने युक्रेन की मारिया बोवा को इतने ही अंतर से हराया।
शुरुआती दौर में मनीषा को बाई मिली थी उन्होंने नेपाल की काला थापा को हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। वहीं तेलंगाना की जरीन का सामना 2021 एशियाई चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता मंगोलिया की लुटसाइखानी अल्तांतसेतसेग से होगा। परवीन ने विरोधी मुक्केबाज मारिया को लाइट वेल्टर वेट वर्ग के मुकाबले में हुए सर्वसम्मत फैसले में हराया। अब परवीन का सामना अगले दौर में अमेरिका की पूर्व युवा ओलंपिक चैंपियन जजाइरा गोंजालेज से होगा।