टीम इंडिया ने 2-1 से सीरिज अपने नाम की
इन्दौर: टी-20 विश्वकप से ठीक पहले भारत ने साउथ अफ्रीका को टी-20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया है। हालांकि इन्दौर के होलकर स्टेडियम में हुआ सीरीज का अंतिम टी-20 मुकाबला भारत 49 रनों से हार गया। 228 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया सिर्फ 178 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने क्लीन स्वीप होने से खुद को बचा लिया है। होलकर स्टेडियम में यह टीम इंडिया की पहली हार है।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 227 का बड़ा स्कोर बनाया था। मेहमान टीम से राइली रूसो (100*) ने शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली, क्विंटन डिकॉक (68) ने उम्दा अर्द्धशतक ठोंका। दूसरी तरफ भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 18.3 ओवर में 178 रनों पर धराशाही हो गयी। भारत के लिए सिर्फ दिनेश कार्तिक ही 46 रनों की बड़ी पारी खेल सके। उन्होने कुछ धमाकेदार शॉट्स लगाए, लेकिन उनके अलावा टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजों ने शॉट तो लगाए, लेकिन कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। अंत में जरूर दीपक चाहर ने 31 रनों की पारी खेली, लेकिन वह भी बेकार ही गई।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया, लेकिन उनकी सोच के विपरीत प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने रनों का अम्बार लगा दिया। पहले दोनों मुकाबलों में खाता भी नहीं खोल पाने वाले राइली रूसो ने अपने कॅरियर का पहला टी-20 शतक ठोंक दिया। रूसो ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 48 गेंदों में ही अपना शतक पूरा किया। 5वें ओवर में बल्ला लेकर मैदान पर उतरे राइली रूसो ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, इस दौरान उन्होने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद भी रूसो के बल्ले ने रन बरसाना बंद नहीं किया और देखते ही देखते 48 गेंदों में इस फॉर्मेट में अपना पहला शतक जड़ दिया। अपनी नाबाद शतकीय पारी में उन्होने 7 चौके और 8 गगनभेदी छक्के भी जड़े। अफ्रीकी टीम ने मात्र 3 विकेट पर 227 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर भारत के सामने जीत के लिए 228 रनों का लक्ष्य रखा। भारत के लिए दीपक चाहर व उमेश यादव को 1-1 विकेट मिला। चाहर ने 4 ओवर में 48 रन दिए, जबकि उमेश ने 3 ओवर में 34 रन दिए। हर्षल पटेल सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए, उन्होने 4 ओवर में 49 रन दिए। मोहम्मद सिराज व रविचन्द्रन अश्विन ने क्रमश: 4-4 ओवर में 44 व 35 रन दिए।
:: टीम इंडिया की शुरुआत निराशाजनक रही ::
228 रनों के लक्ष्य को भेदने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत निराशाजनक रही। रोहित शर्मा खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। इसके बाद श्रेयस अय्यर एक रन और ऋषभ पंत 14 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। दिनेश कार्तिक 21 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में कार्तिक ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं, शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और 6 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 8 ओवर में 86 पर पॉंच विकेट गवाने के बाद हर्षल पटेल (17) व अक्षर पटेल (9) भी अपना विकेट जल्द गवां बैठे। 11.4 ओवर में 114 रनों पर 7 विकेट गवां दिए। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन (2), दीपक चहर (31) व मोहम्मद सिराज (5) के विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका ने यह मुकाबला 49 रनों से जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से ड्वेन प्रीटोरियस ने 3.3 ओवर में 26 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए, जबकि केशव महाराज, लुंगिसानी एनगिडी, वेन पार्नेल ने दो-दो विकेट लिए। कगिसो रबाड़ा को 1 सफलता मिली।
:: अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में शतक लगाने वाले 5वें दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बने राइली रूसो ::
अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में शतक लगाने वाले राइली रूसो दक्षिण अफ्रीका के पांचवें बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले रिचर्ड लेवी, मोर्ने वान विक, फाफ डू प्लेसी और डेविड मिलर इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं। मिलर इकलौते दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में दो शतक ठोंके हैं। मिलर ने अपना दूसरा शतक भारत के खिलाफ चल रही इसी सीरीज के दूसरे मुकाबले में लगाया था। उन्होंने 47 गेंदों में नाबाद 106 रनों की पारी खेली थी।
:: रूसो के टी-20 अंतर्राष्ट्रीय करियर पर एक नज़र ::
32 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज राइली रूसो ने वर्ष 2014 में अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मुकाबले में पदार्पण किया था, लेकिन फिर 'कोलपैक डील' साइन करने के कारण वह लंबे समय तक दक्षिण अफ्रीकी टीम में नज़र नहीं आए थे।
अब तक राइली रूसो ने दक्षिण अफ्रीका के लिए केवल 21 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने मुकाबलों में 37.20 की औसत से 558 रन बनाए हैं। वह अब तक एक शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं।
:: गजब! एक बॉल पर 2 बल्लेबाज हुए आउट, फिर भी नहीं गिरा विकेट ::
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होलकर स्टेडियम में गजब के नजारे देखने मिले। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने न केवल रनों की बरसात की, बल्कि एक ऐस भी मौका आया, जहां सभी हैरान रह गये, क्योंकि साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने अपने ही पैरों से स्टम्प उड़ा दिए, लेकिन उसके बाद भी वह आउट नहीं हुआ। ख़ास बात यह कि एक ही बॉल पर दो बल्लेबाज दो बार आउट हुए और उसके बाद भी विकेट नहीं गिरा।
यकीन मानिए ऐसा ही हुआ... दरअसल, भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने पारी का 17वॉं ओवर फेंका, पूरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने 8 रन दिए, लेकिन इस दौरान यह ड्रामा देखने मिला। 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद सिराज ने जो बॉल फेंकी, वह हाइट के कारण नोबॉल करार दी गई। इस बॉल को ट्रिस्टन स्टब्स ने खेला था और बाउंड्री पर उमेश यादव ने उनका कैच लपका, चूंकि यह नो-बॉल थी, ऐसे में स्टब्स आउट नहीं हुए। यहां साउथ अफ्रीका को 'फ्री-हिट' मिली, जैसे ही मोहम्मद सिराज यह बॉल डालने आए तभी राइली रूसो ने खुद ही अपने स्टम्प्स गिरा दिए। फ्री-हिट का फायदा उठाकर जोरदार शॉट मारने के चक्कर में राइली रूसो क्रीज़ में काफी पीछे आ रहे थे, इसी दौरान उनके पैर स्टम्प पर जा लगे और स्टम्प उखड़ गए, लेकिन यह फ्री-हिट थी और बॉल भी नहीं डाली गई थी इसलिए वह नॉटआउट ही रहे। यानी एक ही बॉल पर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज दो बार आउट हुए और दोनों बार नॉटआउट ही रहे।
:: भारत ने पहली बार घर में जीती सीरीज ::
टीम इंडिया ने भले ही इन्दौर टी-20 मैच गंवा दिया हो, लेकिन सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। यह पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को अपने घर में किसी टी-20 सीरीज में हराया हो। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में यह इतिहास रचा गया।
• तिरुवनन्तपुरम टी-20 : भारत 8 विकेट से जीता
• गुवाहाटी टी-20 : भारत 16 रनों से जीता
• इन्दौर टी-20 : भारत 49 रनों से हारा
:: साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज ::
• अक्टूबर 2015, साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को 2-0 से हराया
• सितंबर 2019, दो टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही
• जून 2022, पांच टी20 मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही
• अक्टूबर 2022, तीन मैच की सीरीज़ में भारत ने 2-1 से जीत हासिल की
:: दर्शकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे भारतीय सितारे ::
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इन्दौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 मुकबाले को लेकर इन्दौरी खेल प्रेमियों का उत्साह सातवें आसमान पर था, लेकिन भारतीय सितारे दर्शकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। दर्शकों को उम्मीद थी कि रोहित टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेंगे और रोहित , सूर्यकुमार व पंत के बल्ले से रनों की बरसात देखने मिलेगी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका और भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। हालांकि अफ्रीकी बल्लेबाजों के बल्लों से बरसते रनों पर भी इन्दौरी प्रशंसकों ने खूब विपक्षी टीम का हौसला बढ़ाया।