नॉर्वे शतरंज में आनंद की लगातार तीसरी जीत

anand

स्टावेंजर (नॉर्वे): भारतीय धुरंधर विश्वनाथन आनंद ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के क्लासिकल वर्ग में अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए तीसरे दौर में चीन के वांग हाओ को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की ।


52 वर्ष के आनंद ने शुक्रवार केा तड़के आर्मागेडोन (सडन डैथ) में यह मुकाबला जीता चूंकि निर्धारित समय तक 39 चालों के बाद मैच ड्रॉ हो गया था ।


आनंद ने 44 चालों में हाओ को हराया और अब उनके 7.5 अंक हो गए हैं । अमेरिका के वेसले सो छह अंक लेकर दूसरे और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन साढे पांच अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं ।


आनंद ने इससे पहले क्लासिकल वर्ग में फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव और बुल्गारिया के वेसलीन टोपालोव को हराया था ।


कार्लसन ने तैमूर राजाबोव को हराकर वापसी की । वह दूसरे दौर में सडन डैथ में हार गए थे ।


अन्य मैचों में वाचियेर लाग्रेव ने नॉर्वे के आर्यन तारी को हराया जबकि अनीश गिरी और सो की बाजी निर्धारित समय और आर्मागेडोन के बाद भी ड्रॉ रही । शखरियार मामरेदियारोव ने आर्मागेडोन में टोपालोव को हराया ।

—भाषा


Related posts

Loading...

More from author

Loading...