नडाल ने रुड को हराकर रिकार्ड 14वीं बार फ्रेंच ओपन जीता

nadal-french open

पेरिस: स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने 14वीं फ्रेंच ओपन टेनिस जीतकर नया विश्व रिकार्ड बनाया है। नडाल ने फाइनल में नार्वे के केस्पर रुड को 6-3, 6-3, 6-0 से हराया। इसी के साथ ही नडाल के ग्रैंड स्लैम खिताबों की संख्या बढ़कर 22 पहुंच गयी है। इससे वह सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में भी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर और सर्बिया के नोवाक जोकोविच से आगे निकल गये हैं। नडाल इस प्रकार इस ट्रॉफी को जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बने हैं। 

वहीं उपविजेता रहे नॉर्वे के रुड पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे थे। उन्होंने दूसरे सेट में अच्छी शुरुआत करते हुए 3-1 से बढ़त हासिल की थी पर इसके बाद भी नडाल के सामने वह टिक नहीं पाये। अनुभव के आगे उनकी एक ना चली. नडाल ने इसके बाद लगातार दो सेट जीतकर मैच पर कब्जा कर लिया। पूरे मैच के दौरान नडाल हावी रहे। 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...