गुजरात ने चेन्नई को 7 विकेट से हराया

Gujarat beat Chennai

मुंबई: आईपीएल 20 -20 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 133 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम ने 5 गेंद शेष रहते 3 विकेट पर 137 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

134 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे गुजरात ने सधी हुई बल्लेबाजी की। शुभमन गिल 17 गेंदों में तीन चौकों की सहायता से 18 रन बनाने के बाद मथीष पथिराना की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। मैथ्यू वेड को 15 गेंदों में दो चौके की सहायता से 20 रन बनाने के बाद मोइन अली ने शिवम दुबे के हाथों कैच करा दिया। हार्दिक पंड्या 6 गेंदों में एक चौके की सहायता से 7 रन बनाने के बाद शिवम दुबे द्वारा मथीष पथिराना की गेंद पर कैच आउट कर दिए गए। रिद्धिमान साहा ने 57 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की सहायता से नाबाद 67 रन की पारी खेली। डेविड मिलर 20 गेंदों में एक चौके की सहायता से 15 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई के लिए मथीष पथिराना 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। एक विकेट मोईन अली को मिला।

इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। चेन्नई के बल्लेबाज टिक नहीं सके। डेवोन काॅनवे 9 गेंदों में 5 रन बनाने के बाद मोहम्मद शमी की गेंद पर ॠद्धिमान साहा द्वारा लपक लिए गए। मोईन अली को 17 गेंदों में दो छक्के की सहायता से 21 रन बनाने के बाद साईं किशोर ने राशिद खान के हाथों कैच करा दिया। ऋतुराज गायकवाड 49 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की सहायता से 53 रन बनाने के बाद राशिद खान की गेंद पर मैथ्यू वेड को कैच दे बैठे। शिवम दुबे बगैर खाता खोले अलजारी जोसफ की गेंद पर रिद्धिमान साहा द्वारा कैच कर लिए गये। कप्तान धोनी बमुश्किल 7 रन बनाने के बाद मोहम्मद शमी की गेंद पर यश दयाल को कैच दे बैठे।

गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए। राशिद खान, जोसफ और किशोर को एक-एक विकेट मिले।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...