नई दिल्ली: भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक ही मिल पाया। सिंधु को महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जापान की अकाने यामागुची ने 21-13, 19-21, 16-21 से हराया। तीन गेम तक चले इस मुकाबले में सिंधु पहले गेम में जीतने के बाद अगले दो गेम में अपनी बढ़त कायम नहीं रख पायीं और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले के दौरान चेयर अंपायर ने सिंधु के खिलाफ अंक पैनाल्टी दे दी भी। जिसपर यह भारतीय खिलाड़ी भड़क गयी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है।
सेमीफाइनल में सिंधु पहला गेम आसानी से जीतने के बाद दूसरे गेम में 14-12 से आगे थीं। इस दौरान अंपायर ने सर्विस में देर होने के आरोप में सिंधु पर पेनाल्टी लगाकर एक अंक दे दिया। इससे सिंधु चेयर अंपायर पर भड़क गयीं । उनका कहना था कि यामागुची तैयार नहीं थीं , इसलिए देरी हुई। मामला बढ़ने पर मुख्य रेफरी बीच बचाव के लिए आये। मैच के बाद पीवी सिंधु ने कहा कि पेनाल्टी भी उनकी हार के कारणों में शामिल हैं। सिंधु के अनुसार इससे उनकी लय टूट गयी थी।