भारतीय टीम की कप्तानी मिलना सम्मान की बात: राहुल

अभी आईपीएल मुकाबलों पर है ध्यान
rahul lokesh

मुम्बई: बल्लेबाज लोकेश राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाये से उत्साहित हैं। राहुल ने कहा कि अपने देश का नेतृत्व करना हमेशा ही एक विशेषाधिकार और सम्मान की बात होती है। एक बार फिर यह अवसर पाकर खुश हूं मैं इसी अवसर का इंतजार कर रहा था हालांकि अभी मेरा ध्यान आईपीएल को लेकर अपनी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स पर है। हमें नॉकआउट मैच खेलने हैं और मेरा लक्ष्य जीत हासिल कर आईपीएल ट्राफी उठाना है। साथ ही कहा कि मैं इस आईपीएल ट्रॉफी को जीतना चाहता हूं और फिर अपने को कुछ दिन का ब्रेक देना चाहता हूं जिससे तरोताजा होकर भारतीय टीम के बारे में सोचना शुरु किया जाये। 

राहुल की कप्तानी में लखनऊ की टीम आईपीएल 2022 लीग चरण में तीसरे स्थान पर रही है। उसे बुधवार को ईडन गार्डन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से एलिमिनेटर मुकाबला खेलना है। राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में उतरेगी। वहीं इस घरेलू सीरीज में ऋषभ पंत टीम के उपकप्तान होंगे। इस टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भी जगह मिली है। इसके अलावा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर ध्यान खींचने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और सबसे तेज गेंदबाज करने वाले उमरान मलिक को भी पहली बार शामिल किया गया है। 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...