बीजिंग, 13 जुलाई (आईएएनएस)। सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कुआलालंपुर में श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिथा हेराथ से मुलाकात की।
वांग यी ने कहा कि चीन और श्रीलंका के बीच पारंपरिक मित्रता है। चीन श्रीलंका के साथ मिलकर ईमानदारी से पारस्परिक सहायता और चिरस्थायी मित्रता वाली चीन-श्रीलंका रणनीतिक सहयोग साझेदारी के विकास को बढ़ावा देना चाहता है।
वांग यी ने कहा कि चीन श्रीलंका का एक विश्वसनीय साझेदार है और दोनों पक्षों को 'बेल्ट एंड रोड' के उच्च-गुणवत्ता वाले संयुक्त निर्माण और विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को गहरा करना चाहिए।
कोलंबो पोर्ट सिटी और हंबनटोटा व्यापक विकास समेत दो प्रमुख परियोजनाओं को संयुक्त रूप से लागू करना, चीन-श्रीलंका मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता में तेजी लाना और हरित ऊर्जा, डिजिटल अर्थव्यवस्था, आधुनिक कृषि और समुद्री अर्थव्यवस्था के क्षेत्रों में सहयोग के लिए नए विकास बिंदु बनाना आवश्यक है।
चीन-श्रीलंका समुद्री सहयोग पारस्परिक रूप से लाभप्रद और दोनों पक्षों के लिए जीत वाला है और किसी तीसरे पक्ष को लक्षित नहीं करता है, न ही इसमें किसी तीसरे पक्ष को हस्तक्षेप करना चाहिए।
विजिथा हेराथ ने कहा कि श्रीलंका चीन के साथ अपने संबंधों को बहुत महत्व देता है और एक-चीन सिद्धांत का दृढ़ता से पालन करता है। उन्होंने श्रीलंका की स्वतंत्रता, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा में चीन के दृढ़ समर्थन और संकट के समय श्रीलंका की समय पर सहायता के लिए चीन का आभार व्यक्त किया।
श्रीलंका-चीन सहयोग से श्रीलंकाई जनता को बहुत लाभ हुआ है और इसने क्षेत्र के समग्र विकास और संपर्क को प्रभावी ढंग से बढ़ावा दिया है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/