वांग यी ने आसियान महासचिव से मुलाकात की

बीजिंग, 26 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य और विदेश मंत्री वांग यी ने चीन की राजधानी पेइचिंग में आसियान महासचिव काओ किम होर्न से मुलाकात की।

वांग यी ने कहा कि वर्तमान स्थिति में, चीन और आसियान सहयोग के तीन पहलुओं पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। पहला, संयुक्त रूप से मुक्त व्यापार और बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली की रक्षा कर वैश्विक दक्षिण में महत्वपूर्ण शक्तियों के रूप में, चीन और आसियान को एकता और सहयोग को मजबूत करना चाहिए, एकतरफावाद का विरोध करना चाहिए, विश्व व्यापार संगठन के नियमों की रक्षा करनी चाहिए और चीन-आसियान मुक्त व्यापार क्षेत्र और क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते की प्रामाणिकता और अखंडता सुनिश्चित करनी चाहिए।

दूसरा, दक्षिण चीन सागर में पक्षों के आचरण पर घोषणापत्र को पूरी तरह और प्रभावी ढंग से लागू कर 'दक्षिण चीन सागर में आचार संहिता' पर परामर्श समय पर पूरा करना।

तीसरा, संयुक्त रूप से क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बनाए रखना। कंबोडिया-थाईलैंड सीमा पर हालिया संघर्ष और उससे हुई हताहतों की संख्या दुखद और चिंताजनक है। चीन निष्पक्ष और न्यायसंगत रुख बनाए रखने और स्थिति को शांत करने व उसे सामान्य बनाने में रचनात्मक भूमिका निभाने को तैयार है।

काओ किम होर्न ने आसियान-चीन संबंधों और दोनों पक्षों के बीच व्यावहारिक सहयोग के परिणामों का सकारात्मक मूल्यांकन किया और 2026 में आसियान और चीन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी की स्थापना की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर का लाभ उठाकर चीन के साथ रणनीतिक जुड़ाव को मजबूत करने और विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को गहरा करने की आशा व्यक्त की।

उन्होंने 'दक्षिण चीन सागर में आचार संहिता' पर विचार-विमर्श में तेजी लाने का समर्थन किया। वह क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को संयुक्त रूप से बनाए रखने और बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली की सुरक्षा के लिए चीन के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं। कंबोडिया-थाईलैंड सीमा संघर्ष के मुद्दे पर, आसियान का घूर्णनशील अध्यक्ष आसियान चार्टर की भावना के अनुरूप सक्रिय रूप से मध्यस्थता कर रहा है और मध्यस्थता और वार्ता को बढ़ावा देने में चीन के सक्रिय प्रयासों के लिए धन्यवाद देता है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...