दक्षिण कोरिया: गृह मंत्रालय ने पुलिस ब्यूरो को समाप्त करने के लिए कदम उठाए

सोल, 3 अगस्त (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के गृह मंत्रालय ने रविवार को घोषणा की है कि उसने अपनी निगरानी में काम कर रहे पुलिस ब्यूरो को समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कदम पूर्ववर्ती सरकार की उस नीति को औपचारिक रूप से पलटता है, जिसकी लंबे समय से यह कहते हुए आलोचना हो रही थी कि वह पुलिस की राजनीतिक निष्पक्षता को कमजोर करती है।

आंतरिक एवं सुरक्षा मंत्रालय में पुलिस ब्यूरो की स्थापना 2022 में पूर्व राष्ट्रपति यूं सुक योल की सरकार के तहत की गई थी। यह 31 वर्षों में पहली बार था जब मंत्रालय के पास पुलिस की निगरानी करने वाला कोई संगठन था।

'योनहाप' समाचार एजेंसी के मुताबिक, उस समय यून प्रशासन ने कहा था कि यह ब्यूरो जरूरी है ताकि पुलिस की ताकत पर नियंत्रण रखा जा सके, क्योंकि पुलिस को अभियोजन पक्ष से अधिक जांच संबंधी अधिकार मिलने वाले थे।

हालांकि, आलोचकों का तर्क था कि ब्यूरो ने वरिष्ठ पुलिस पदों के लिए उम्मीदवारों की सिफारिश करके और पुलिस के लिए अन्य सहायता उपाय करके पुलिस एजेंसी को प्रभावित किया है।

गृह मंत्रालय में पुलिस ब्यूरो को समाप्त करना राष्ट्रपति ली जे म्यांग के चुनावी वादों में से एक था।

दक्षिण कोरिया के गृह मंत्री युन हो-जंग ने कहा कि पुलिस ब्यूरो को समाप्त करना एक ऐसा कार्य है जिसे तेजी से पूरा किया जाना चाहिए ताकि पुलिस की निष्पक्षता और लोकतांत्रिक नियंत्रण को मजबूत किया जा सके।

अधिकारियों के अनुसार, ब्यूरो को समाप्त करने संबंधी संशोधित अध्यादेश को इस महीने के अंत तक होने वाली कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिलने की संभावना है।

--आईएएनएस

केआर/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...