बीजिंग, 4 अगस्त (आईएएनएस)। साठ साल बीत चुके हैं, और बर्फ से ढके पठार में जबरदस्त बदलाव आए हैं। शीत्सांग की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ मनाने के लिए, सीपीसी स्थानीय समिति के प्रचार विभाग द्वारा तैयार संगीतमय कृति 'क्लाइम्बिंग' रिलीज की गई।
इस गीत में मुख्य गायिका के रूप में थैंग वेईवेई हैं और युवा गायक त्सेरिंग ल्हामो और सोनम त्सेरिंग ने उनका साथ दिया है।
'क्लाइम्बिंग' की भावना को अपने मूल में रखते हुए, इस गीत के प्रेरक बोल और उत्साहवर्धक धुन शीत्सांग में सभी जातीय समूहों के साहस को स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं, जो प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करते हुए अपने युग के शिखर पर पहुंचते हैं।
युग की यह शक्तिशाली आवाज न केवल छिंगहाई-शीत्सांग के बंधुओं की बेहतर जीवन के लिए निरंतर चाहत और निरंतर मेहनत को प्रस्तुत करती है, बल्कि सभी जातीय समूहों के लोगों की वीर आवाज और जबरदस्त शक्ति का भी प्रतिनिधित्व करती है, जो सीपीसी के गौरवशाली मार्गदर्शन में, अपने परिश्रमी हाथों का उपयोग एक खुशहाल घर बनाने और एक नए समाजवादी आधुनिक शीत्सांग का निर्माण करने के लिए करते हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/