शी चिनफिंग ने डोमिनिका की राष्ट्रपति से मुलाकात की

बीजिंग, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग में वैश्विक महिला शिखर सम्मेलन में उपस्थित डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन से मुलाकात की।

इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि डोमिनिका कैरेबियन क्षेत्र में चीन का अच्छा दोस्त और अच्छा साझेदार है। राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद पिछले 20 से अधिक सालों में दोनों देश हमेशा आपसी सम्मान करते हैं और एक-दूसरे के साथ समान व्यवहार करते हैं। दोनों देशों के बीच राजनीतिक विश्वास मजबूत हो रहा है और विभिन्न पक्षों में आदान-प्रदान व सहयोग समृद्ध हो रहे हैं। चीन डोमिनिका के साथ द्विपक्षीय संबंधों को उच्च स्तर तक बढ़ाना चाहता है, ताकि दोनों देशों की जनता को फायदा मिल सके।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और डोमिनिका को आपसी राजनीतिक विश्वास बढ़ाने के साथ राज्य शासन में अनुभव का आदान-प्रदान भी मजबूत करना होगा। चीन लगातार व्यापक क्षेत्रों में डोमिनिका का समर्थन करना चाहता है। हमारे दोनों देशों को बहुपक्षवाद सहयोग मजबूत करने के साथ महिलाओं की क्षमता का निर्माण बढ़ाना होगा।

वहीं, सिल्वेनी बर्टन ने कहा कि चीन डोमिनिका का महान मित्र और एक बहुमूल्य साथी है। डोमिनिका चीन के बहुमूल्य समर्थन और सच्ची मित्रता का आभारी है। डोमिनिका एक चीन की नीति पर कायम रहता है और चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करना चाहता है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...